
मंडल के जनपद जालौन में पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर झांसी एसएसपी ने बॉर्डर को किया चेक

मंडल के जनपद जालौन में पीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर झांसी एसएसपी ने बॉर्डर को किया चेक
झाँसी मंडल के जनपद जालौन में प्रधानमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह,एसडीएम मोठ अंकुर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मोठ स्नेहा तिवारी, थाना प्रभारी मोठ, समथर,
एरच, गुरसराय, शाहजहाँपुर, पूँछ सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना पूँछ क्षेत्र की चौकी ढेरी पुलिया के सामने अंतर्जनदीय बॉर्डर (झाँसी-जालौन) के पास बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की गयी। इस दौरान जनपद झाँसी तथा जनपद जालौन की ओर आने-जाने वाले समस्त वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों से विनम्रता पूर्वक एवं शिष्ट व्यवहार किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी गण को निर्देशित किया गया।