
प्रगति रथ संस्था द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण एवम पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम।*

*प्रगति रथ संस्था द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण एवम पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम।*
झांसी प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से 7 जुलाई वन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। प्रगति रथ संस्था भी प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य करती है। इसीलिए पिछले कई दिनों से वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वन महोत्सव मानते हुए वृक्षारोपण अभियान -2022 के अंतर्गत आज दिनांक 6 जुलाई 2022 को ग्राम कलरया में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों के खेतों में आम, नीबू, अमरुद, कटहल, नीम, पीपल, आदि के पौधे लगाए गए। साथ ही वृक्षों के महत्व को बताते हुए सभी लोगों से प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने एवम उसकी अच्छी देख रही करने की अपील की गई, जिससे पर्यावरण में ऑक्सीजन का संतुलन बना रहे। इस कार्यक्रम में संस्था से डॉ. संध्या चौहान, सना, जरीना खातून, सत्य सिंह, रैंडोल्फ मॉरिस, आदि उपस्थित रहे।