
संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी ने शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे जी से मुलाकात कर दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं।

संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी ने शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे जी से मुलाकात कर दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
झांसी संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में शहर कोतवाली पहुंचकर समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.संदीप सरावगी ने शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे जी को उनके 52 वे जन्म दिवस के अवसर पर फूलों का गुलदस्ता व शाल ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी और समिति के पदाधिकारियों सहित केक काटकर जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया शहर कोतवाली के मृदुभाषी सरल स्वभाव से कोतवाली क्षेत्र के व्यापारियों व हर जनमानस के दिल में जगह बना चुके तुलसी राम पांडे जी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति की सुशांत गेड़ा, राजू सेन,राकेश अहिरवार,रामेश कौशाल,रत्नेश वर्मा,मोनू सिंह,अरविंद गेडगे, महेंद्र भदौरिया,संदीप नामदेव आदि उपस्थित रहे।