
बैठक में उदयपुर हत्याकांड की घोर निंदा करते हैं ,जीतू सोनी

बैठक में उदयपुर हत्याकांड की घोर निंदा करते हैं ,जीतू सोनी
झांसी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल झाँसी एक अकास्मिक बैठक युवा कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र सोनी ( जीतू सोनी ) जी उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता युवा जिला चेयरमैन प्रदीप त्रिपाठी जी ने एवं संचालन युवा महानगर अध्यक्ष मनोज रेजा जी ने किया
उक्त बैठक में जीतू सोनी जी ने उदयपुर हत्याकांड की घोर निंदा की एवं कहा कि धर्म के नाम पर किसी की जान नहीं ली जा सकती है उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश के समस्त व्यापारियों की ओर से केंद्र सरकार से मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए तथा राजस्थान सरकार को बर्खास्त किया जाए
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की शनिवार शाम 5:00 बजे इलाइट चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री अनुज मुडिया, युवा जिला अध्यक्ष आदर्श गुप्ता, महानगर युवा चेयरमैन मुकेश सोनी ( बंटी सोनी ), अनिल कुशवाह, जयदीप सोनी, महेश कुशवाहा, दीपू महोबिया, रमाकांत सोनी, सचिन पटवा, अरविंद तिवारी खैलार हर्षित अग्रवाल मोंठ,रामजी गुप्ता, फोटोग्राफर एसोसिएशन के संरक्षक राकेश निगम, अध्यक्ष अशोक अग्रवाल। आदि उपस्थित रहे
अंत में सभी का आभार युवा महानगर महामंत्री अनूप जैन जी ने व्यक्त किया