
मधुमेह दिवस पर किया जागरूक जन सूचना अधिकार मंच एवं समग्र विकास जन कल्याण समिति ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

मधुमेह दिवस पर किया जागरूक
जन सूचना अधिकार मंच एवं समग्र विकास जन कल्याण समिति ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
झांसी। मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों की डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की जांच की गई ।लोगों को योग व्यायाम एवं खानपान के द्वारा बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक किया । जो मधुमेह रोगी थे उन्हें दवाओं की जानकारी दी गई।
जन सूचना अधिकार मंच एवं समग्र विकास जन कल्याण समिति द्वारा प्रेम नगर के शिव शंकर नगर में शिविर लगाया गया वहां क्षेत्रीय पार्षद सिद्धार्थ द्वारा परीक्षण कराकर शिविर का शुभारंभ किया गया। वहां 42 महिला पुरुषों ने परीक्षण कराया। जिसमें 15 लोगों को डायबिटीज था । प्रेम नगर के ही कृष्णा नगर कॉलोनी में हरदोल बाबा मंदिर पर आयोजित कैंप में 68 लोगों ने परीक्षण कराया जिसमें 28 लोगों में डायबिटीज की मात्रा अधिक थी । संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया ने लोगों को बढ़ती बीमारियों के प्रति सचेत करते हुए कहा कि लोग प्रयास करें तो कई बीमारियों को शरीर में प्रवेश से रोक सकते हैं । बीमारी से ग्रस्त हैं तो स्वयं के प्रयास से कई बीमारियों पर अंकुश भी लगाया जा सकता है। मुन्नालाल मिश्रा वाह मंसाराम वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सत्यम कुशवाहा ,आजाद, संजय सेवनिया ,हंसराज वर्मा ,मनोज साहू ,हर्ष कुमार ,जितेंद्र साहू, हेमंत, राज कुमार, मुन्नी देवी, सुमन, प्रभादेवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।