
दबंगो को रंगदारी ना देने पर किया, मकान पर कब्जा

दबंगो को रंगदारी ना देने पर किया, मकान पर कब्जा
पीड़ित न्याय मांगने के लिए 4 महीने से लगा रहा है पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर
झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले शरीफ अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने उसने अपनी पत्नी के नाम कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडेराव गेट पर एक मकान खरीदा था।जिसकी संपूर्ण कागजी कार्यवाही और अधिकार पूरी तरह से उनके पास है, जिसमे यह मकान मौके का है और कीमती है। जिसके ऊपर कुछ भू माफियाओं ने अपनी नजर गड़ा दी है, इसी के चलते इन लोगों ने पहले शरीफ अहमद से दस लाख रुपए की मांग की और रुपए ना देने पर उसके मकान पर कब्जा करने की धमकी दी। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।।