
इमामबाड़ों कब्रिस्तानो की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत पर लिखे जा रहे हैं फर्जी मुकदमे

इमामबाड़ों कब्रिस्तानो की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत पर लिखे जा रहे हैं फर्जी मुकदमे
झांसी अधिवक्ता समीम खान को इमामबाड़ों कब्रिस्तानो की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत किया जाना महंगा पड़ गया। विपक्षियों द्वारा षडयंत्रपूर्वक अधिवक्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए गए। यह आरोप लगाते हुए अधिवक्ता रानीमहल निवासी शमीम खान ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पेशे से कुछ अधिवक्ताओं ने वक्फ बोर्ड तथा इमामबाड़ों कब्रिस्तान की करोड़ों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर मार्केट आदि का अनाधिकृत निर्माण करवा दिया। इसकी शिकायत उसने शासन व प्रशासन से की थी। उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान शुरू करने से कब्जेधारी बौखला गए और उसके खिलाफ षडयंत्रपूर्वक दो मुकदमे दर्ज करा दिए गए। प्रार्थना पत्र में उसने दर्ज एसएसपी से मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।